Virat Kohli - Anushka Sharma के Mumbai Reception पर दिखा Sara Tendulkar का जलवा | वनइंडिया हिंदी

2017-12-27 39

After wedding in Italy and a grand wedding reception in New Delhi, Virat Kohli and Anushka Sharma hosted another wedding reception at Mumbai. Lots of big names including cricketers, businessmen, and renowned people from the film industry have attended the function. Sachin Tendulkar and his family bless Virat Kohli at his Mumbai wedding reception. In this function Sachin daughter Sara appeared in a glamorous look. Sarah was looking very beautiful. Watch this video for more details.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में रिसेप्शन दिया और फिर 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन किया | मुंबई के सैंट रेगिस में आयोजित विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत से लेकर क्रिकेट की दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की| स फंक्शन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर फैमिली के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा भी साथ थीं। सचिन की बेटी सारा काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट कलर का शॉर्ट फ्रॉक पहना था। जिसके साथ कान में व्हाइट ईयररिंग्स भी थे।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |